Home » मॉडिफाइड सायलेंसरों को लेकर पुलिस की कार्रवाई : 49 सायलेंसर व प्रेशर हॉर्न जप्त, चालकों को दी गई समझाइश
कोरबा

मॉडिफाइड सायलेंसरों को लेकर पुलिस की कार्रवाई : 49 सायलेंसर व प्रेशर हॉर्न जप्त, चालकों को दी गई समझाइश

कोरबा। पुलिस ने मॉडिफाइड सायलेंसरां को लेकर कार्रवाई की। कार्रवाई में 49 साईलेंसरों एवं प्रेशर हार्न को जप्त किया है। साथ ही आम नागरिक से ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जनता से अपील की है।

दरअसल  माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं। उसी तारतम्य में जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर थाना -चौकी यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाइड सायलेंसरो एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध एमवी एक्ट और धारा 106 बीएनएसएस के तहत् जप्ती की कार्यवाही की गई है। राजसात कार्यवाही के पूर्व प्रदूषण नियंत्रण इंजीनियर के द्वारा मॉडिफाइड सायलेंसरो का निरीक्षण किया जा रहा है तथा ध्वनि प्रदूषण पीड़ित लोगों का कथन लिया जा रहा है। डिजिटल साक्ष्य भी संकलित किया जा रहा है ताकि इस संबंध में बड़ी कार्यवाही किया जा सकें।

माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 23 जनवरी को रेंज स्तरीय बैठक ली गई। बैठक में बिन्दुवार निर्देश प्राप्त हुए थे जिसमें
– थानावार सूची बनाई जावे,  जिसमें मालिक का विवरण, डीजे की जानकारी, प्रेशर हार्न, सायलेंसर की जानकारी रहें एवं नियम विरूद्ध डीजे / प्रेशर हार्न उपयोग करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावें।

– ध्वनि प्रदूषण संबंधित प्रावधानों का पहली बार उलंघन किया जा रहा है अथवा दूसरी बार, यदि पहली बार उलंघन किया है तो उसे ऑनलाईन दर्ज करें ताकि, दूसरी बार उंलघन होते ही पता चले, क्योंकि पहली बार संबंधित न्यायालय में सुनवाई होगी लेकिन दूसरी बार उल्लंघन पाए जाने पर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई होगी।

– ध्वनि मापक यंत्र से साक्ष्य एकत्रित किया जाए। विडियोग्राफी से भी साक्ष्य लिया जाए और उसे संबंधित प्रकरण के साथ प्रस्तुत किया जाए।

– बिना अनुमति के मॉडिफाइड वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जावे, यदि वाहन अनुमति का है और उससे ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है तो उस पर भी कार्यवाही होगी। ऐसे ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले यंत्र को वाहन से उतरवाया जाए, सख्ती से कार्यवाही किया जाए। वाहनों के विरूद्ध पहले से कार्यवाही की जावेगी तो ज्यादा असर कारक होगी।

कोरबा पुलिस के द्वारा ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाई गई विशेष अभियान में कुल 42 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने कब्जा में लिया। पुलिस के द्वारा इसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही की और प्रत्येक गाड़ी से 2300 रुपए समन शुल्क जमा कराया और पृथक से जप्ती की कार्यवाही भी की गई। इस कड़ी में वाहन चालकों को समझाइश भी दिया गया।

कोरबा पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स/ गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की और कुल 7 नग मॉडीफ़ाइड साइलेंसर 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया। ये कार्यवाही मुख्यतः चौकी सर्वमंगला, मानिकपुर, थाना कटघोरा, कोतवाली, कुसमुण्डा यातायात और दर्री के द्वारा की गई है।

Search

Archives