कोरबा। पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने (धारा 185 MV Act) के 20 नए मामलों में कठोर कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहनों को जप्त किया गया है।
वहीं होली पर्व के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, काली फिल्म, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट सहित मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 245 मामलों में कार्रवाई की गई। इन प्रकरणों में कुल 3,06,700 रूपए का समन शुल्क वसूला गया।
होली पर शराब पीकर उपद्रव, हुल्लड़बाजी करने वालों, जबरन रंग-गुलाल डालने वालों, तीन सवारी वाहन चलाने वालों, मुखौटा लगाकर हुटिंग करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें और होली का त्योहार सुरक्षित एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएं। होली पर्व के दौरान किसी भी तरह से लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाने में जबरदस्ती न करें। एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखें, एक-दूसरे का सम्मान करें तथा पर्व सौहार्द से मनायें।