Home » वार्डवासियों में आक्रोश, कहा- समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण तो वोट का करेंगे बहिष्कार
कोरबा

वार्डवासियों में आक्रोश, कहा- समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण तो वोट का करेंगे बहिष्कार

कोरबा। मूलभूत सुविधाओं को लेकर पत्राचार करते-करते थक चुके निहारिका क्षेत्र के करीब 25 परिवार ने मोर्चा खोल दिया है। इन्होंने आने वाले चुनाव में वोट नहीं करने का मन बना लिया है।

बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार नजरंदाज किया गया है। शहर के रविशंकर शुक्ल नगर एवं शिवाजी नगर के बीच बसे 25 परिवारों ने अपनी पीड़ा बयां किया है। वार्डवासियों का कहना है कि वर्षों से कालोनी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सुधार व मरम्मतीकरण को लेकर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया। नगर निगम के अधिकरी व क्षेत्र के पार्षद से कालोनी के लोगों को केवल आश्वासन ही मिला है। इससे परेशान होकर सभी ने आने वाले चुनाव में वोट नहीं करने का निर्णय लिया है।

कालोनीवासियों का आरोप है कि निगम के अधिकारी केवल टैक्स वसूली के लिए तो पार्टी के जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए क्षेत्र में आते हैं। इसके बाद क्षेत्रवासियों से उन्हें कोई मतलब नहीं रहता। हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया जाता है। वार्डवासियों का आरोप है कि लंबे समय से क्षेत्र की सड़क का हाल-बेहाल है, बिजली के खंम्बों में लाइट नहीं है और चारों तरफ गंदगी पसरी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।

Search

Archives