Home » ओएनसी बार में मारपीट का मामला: फरार आरोपियों में से एक ने किया सरेंडर, दूसरे की तलाश जारी
कोरबा

ओएनसी बार में मारपीट का मामला: फरार आरोपियों में से एक ने किया सरेंडर, दूसरे की तलाश जारी

कोरबा। पॉम मॉल ओएनसी बार मे मारपीट करने वाले आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नही कर सकी थी। आज मारपीट के आरोपी सुदामा कलवानी ने खुद चौकी पहुंचकर सरेंडर किया है।

बता दें कि टीपी नगर में संचालित पॉम मॉल के थर्ड फ्लोर में चल रहे वन नाइट क्लब में पिछले वर्ष 24 दिसंबर की रात बार बंद होने के बाद दो युवक घुसे और जबरन शराब पिलाने की बात कहते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया था। बार संचालक ने जब हंगामा शांत कराने का प्रयास किया तो उल्टा गाली-गलौज करते हुये जबरन गल्ला से 2 हजार लूट कर मारपीट करने लगे।

0 बार संचालक ने दर्ज कराई थी शिकायत 

मारपीट से क्षुब्ध बार संचालक ने सीएसईबी चौकी में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी की शिकायत पर सीएसईबी पुलिस ने आईपीसी की धारा 457,392,384,294, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस के अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे।

Search

Archives