Home » फल दुकान से एक लाख 80 हजार रूपए की चोरी, नौकर ही निकला आरोपी
कोरबा

फल दुकान से एक लाख 80 हजार रूपए की चोरी, नौकर ही निकला आरोपी

कोरबा। थाना उरगा पुलिस  ने फल दुकान में चोरी करने वाले शख्स को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।दरअसल 4 नवंबर 2024 को प्रार्थी लक्ष्मी कांत मिश्रा पिता श्रीनाथ मिश्रा थाना में एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें उसके फल दुकान भैसमा मे रखे थैला में एक लाख 80 हजार रूपए को उसका नौकर प्रदीप पटेल जो उसके फल दुकान में काम करता था, चोरी कर भाग जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया।

विवेचना दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि आरोपी प्रदीप पटेल अपने घर बेंदरकोना आया हुआ है ।  आरोपी को थाना तलब कर लाया गया ।  आरोपी प्रदीप पटेल पिता अमृत लाल पटेल 24 वर्ष निवासी बेंदरकोना का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द किया गया, जो अपने कथन मे  घटना दिनांक को दुकान से 180000/- रूपये चोरी करना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी के रकम को जम्मू काश्मीर, राउरकेला मे घूम-फिरकर खर्च करना बताया। बचे 50,000/- रूपये पेश करने पर समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।  आरोपी प्रदीप पटेल पिता अमृत लाल पटेल 24 वर्ष निवासी बेंदरकोना थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।।

Search

Archives