कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय छात्रा स्कूल गई हुई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक बाइक सवार से हुई। जो पेशे से ड्राइवर होना बताया जा रहा है। जब बाइक सवार रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान छात्रा पर उसकी नजर पड़ी और उसे लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया । बाइक सवार कुछ सामान रखा हुआ था, उसे पकड़कर बैठने के लिए छात्रा को कहा और सामान छोड़ने के बाद घर छोड़ दूंगा कहा। इसके बाद छात्रा बाइक पर बैठ गई।
युवक बहला-फुसलाकर उसे ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब छात्रा घर पहुंची तब डरी सहमी थी। घर वालों को कोई अनहोनी होने की आशंका हुई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने आपबीती बताई। तत्काल इसकी शिकायत परिवार वालों ने कोतवाली थाना पुलिस से की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनाक्रम की जानकारी ली और आरोपी की पतासाजी में जुट गई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी की पतासाजी की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।