Home » इस मांग को लेकर ग्रामीण संग धरने पर बैठे ननकीराम, एसडीएम पर रिश्वतखोरी और मुआवजा में गड़बड़ी के लगाए गंभीर आरोप
कोरबा

इस मांग को लेकर ग्रामीण संग धरने पर बैठे ननकीराम, एसडीएम पर रिश्वतखोरी और मुआवजा में गड़बड़ी के लगाए गंभीर आरोप

कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा-चांपा निर्माण पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण संग ननकीराम कंवर ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान विधायक ननकीराम कंवर और प्रशासन की टीम के बीच जमकर हुज्जतबाजी भी हुई। वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाए गए। विधायक व ग्रामीणों ने कोरबा एसडीएम पर मुआवजा में गड़बड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उचित मुआवजे और बारिश में लोगों के घर ना तोड़े जाने की मांग को लेकर चक्का जाम पर बैठे रहे।

0 मुआवजा दिए बगैर मकान तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश
राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा-चांपा निर्माण को लेकर एनएच की मनमानी करने का आरोप लगातार देखने को मिल रहा हैं। बिना मुआवजा दिए मकान तोड़े जाने की शिकायत ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर से की थी। बताया जा रहा हैं कि कल देर शाम कुछ मकानों को जिनके घर के मालिक काम में गए हुए थे और ताला बंद था ऐसे मकानों को बिना नोटिस व मुआवजा दिए तोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश का है।

0 वापस जाओ-वापस जाओ के लगे नारे
रोड जाम को लेकर सुबह से ही ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। विधायक ननकीराम कंवर के पहुंचते ही रोड को जाम कर दिया गया। इसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस एवं तहसीलदार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चक्का जाम पर बैठे विधायक एवं ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारी वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि कल प्रशासन द्वारा मौके पर शिविर लगाने के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया है।

Search

Archives