कोरबा- कोरबा जिले मे दीपका थाना के हरदीबाजार मार्ग में ट्रेलर और एक्टिवा की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में एक्टिवा वाहन चकनाचूर हो गयी पर उसमें सवार मां-बेटे बाल-बाल बच गए। कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर का चालक दीपका थाना के सामने होटल के पीछे वाली मार्ग से गुजर रहा था तभी एक्टिवा में स्कूल जा रही महिला व उसका बेटा ट्रेलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। दरअसल बेटे काे स्कूल छाेड़ने महिला एक्टिवा से जा रही थी। इस दाैरान बाजू से जा रहे ट्रेलर ने एक्टिवा काे चपेट में ले लिया। महिला व उसका बेटा सड़क की ओर गिरे। इससे उनकी जान बच गई। जबकि एक्टिवा ट्रेलर के चक्के के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हाे गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन दीपका थाना के सामने हरदीबाजार मार्ग में दुर्घटनाएं होती रहती है और जाम लगा रहता है। जाम से ट्रकों के चालक तो परेशान होते ही हैं, आम जनता को अपने दफ्तर-दुकान, कामकाज के सिलसिले में जाने-आने, स्कूली बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतें जाम के कारण होती है।