Home » ट्रेलर की चपेट में आकर मिस्त्री को मौत
कोरबा

ट्रेलर की चपेट में आकर मिस्त्री को मौत

कोरबा। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतुरा मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामशंकर पटेल के रूप में हुई है, जो बलौदा का रहने वाला व राजमिस्त्री था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर दीपका से बलौदा की तरफ जा रहा था। राम शंकर चाकाबुड़ा से काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आ गया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives