Home » माइनिंग की टीम पहुंची सरगबुंदिया कोल साइडिंग का निरीक्षण करने, हाईवा, ट्रेलर और ट्रकों के द्वारा कोयला की हो रही चोरी
कोरबा छत्तीसगढ़

माइनिंग की टीम पहुंची सरगबुंदिया कोल साइडिंग का निरीक्षण करने, हाईवा, ट्रेलर और ट्रकों के द्वारा कोयला की हो रही चोरी

कोरबा . सरगबुंदिया कोल साइडिंग और कोल परिवहन को बंद करने की शिकायत पर कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया। कल हुए शिकायत पर आज कोरबा की माइनिंग की टीम कोल साइडिंग का निरीक्षण करने पहुंची।

निरीक्षण के लिए आये माइनिंग इंस्पेक्टर खिलावन कुलारे की टीम ने मौके पर ट्रैन के तीन रेक से भी ज्यादा कोयला डंप किया हुआ पाया। कोल साइडिंग में कोयला लोड करने के लिए आई हाईवा, ट्रेलर, ट्रक के ड्राइवर निरीक्षण टीम को देखकर बिना कोयला लोड किये भागते नजर आई। कुछ गाड़ियों को रोककर उनके ड्राइवर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम कोल साइडिंग सरगबुंदिया से गाड़ी में कोयला लोड करके कोथारी के साइडिंग में डंप करते हैं। ड्राइवरों द्वारा जो रॉयल्टी दिखाया गया उसमें 20 टन लिखा हुआ पाया गया जबकि गाड़ियों में लगभग 40 टन कोयला ले जाना बताया गया। रॉयल्टी मध्यप्रदेश के किसी कंपनी के नाम पर जारी किया गया है जबकि कोयला कोथारी साइडिंग में डम्प किया जा रहा है। रॉयल्टी में कई सारे दिनांक अंकित हैं इसका मतलब एक ही रायल्टी में कई बार कोल परिवहन किया जाता है।

गाड़ी के ड्राइवरों से अभी खाली गाड़ी वापस ले जाने के संबंध में पूछने पर उनका कहना था कि हमारे मालिक का फोन आया कि आज सरगबुंदिया कोल साइडिंग में माइनिंग की टीम आई है तो आज कोयला लोड मत करना, खाली गाड़ी लेकर वापस आ जाओ। ड्राइवरों के उक्त बयान से स्पष्ट होता है कि सरगबुंदिया कोल साइडिंग से कोयला हाईवा, ट्रेलर और ट्रकों में चोरी कर भेजा जाता है।

Search

Archives