कोरबा। MEMU Local Train – मेमू लोकल करीब एक घंटे मड़वारानी, आधा घंटे कोथारी एवं ढाई घंटे से ज्यादा समय तक बालपुर में खड़ी रही। इस वजह से गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ। उक्त स्टेशनों पर सैकड़ों यात्रियों को हुई परेशानी हुई, जिसमें छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग व्यक्ति एवं जिनको दूसरी रेलगाड़ी में सवार होने के लिए कनेक्टिंग रेलगाड़ी पकड़नी थी।
MEMU Local Train
बालपुर स्टेशन में यात्रियों की परेशानियों को जूझते देखकर उक्त रेलगाड़ी में सफर कर रहे रेलवे एवं जन समस्याओं से हमेशा संघर्ष करने वाले नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने मौजूद यात्रियों के साथ नारेबाजी, प्रदर्शन किया। उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यात्रियों को मेमू की लेटलतीफी से कई घंटों तक परेशान होना पड़ा।