Home » मेडिकल कॉलेज को मिला पार्थिव देह, पति की मौत के बाद पत्नी ने देहदान कर उनकी इच्छा की पूरी
कोरबा

मेडिकल कॉलेज को मिला पार्थिव देह, पति की मौत के बाद पत्नी ने देहदान कर उनकी इच्छा की पूरी

कोरबा।  चैनपुर बसाहट क्षेत्र निवासी एक उम्रदराज नागरिक का शरीर शांत होने पर उसे मेडिकल कॉलेज को समर्पित कर दिया गया। डीन ने  मृतक के परिवार को सांत्वना देने के साथ उनके प्रति आभार जताया है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार चैनपुर बसाहट में निवासरत है। इसके मुखिया सुजान सिंह का पिछली रात निधन हो गया।  मृतक के दत्तक पुत्र बहसराम ने बताया कि पिता ने पहले ही देहदान का संकल्प लिया था। इसलिए इच्छा का सम्मान करते हुए उनके पार्थिव शरीर को पत्नी ने  मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया है।

मृतक की पत्नी शकुंतला ने बताया कि पिछली रात्रि पति का निधन हो गया। इसके बाद परिवार ने मेडिकल कॉलेज को सूचना दी। फिर जरूरी प्रक्रियाओं के बाद शव सौंपा गया। मुनीर ट्रस्ट के लिए काम करने वाले एक प्रतिनिधि ने बताया कि सुजान सिंह हमसे जुड़े हुए थे। देश में कई अच्छे काम हम लोग कर रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज कोरबा के अधिष्ठाता डॉक्टर कमल किशोर सहारे ने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका शव मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुआ है। एमबीबीएस के छात्रों के लिए शरीर रचना विज्ञान की पढ़ाई में ऐसे शव उपयोगी होते हैं। 55 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति जो किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होते और उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके बहुत सारे अंग दूसरे जरूरतमंद लोगों में प्रत्यारोपित कर दिए जाते हैं।

Search

Archives