Home » घर को लॉक कर पड़ोसी को दिया चाबी, घर पहुंचा मकान मालिक तो नजारा देख उड़ गए होश
कोरबा

घर को लॉक कर पड़ोसी को दिया चाबी, घर पहुंचा मकान मालिक तो नजारा देख उड़ गए होश

कोरबा। सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत दैहानपारा का है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने गांव गए हुए थे। इस दौरान घर में ताला लगाकर पड़ोसी को चाबी मकान की देख-रेख के लिए दिए थे। गांव से जब सभी सदस्य वापस लौटे तो दरवाजा टूटा हुआ मिला। भीतर जाने पर सभी 3 आलमारियों का लॉकर टूटा हुआ था। घर के सदस्यों के अनुसार चोरों ने लॉकर में रखे करीब 55 हजार रूपए नगद के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की है। घटना की जानकारी पुलिस को दे गई है, वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Search

Archives