Home » जानें क्या हुआ… जब स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में घुस गई यात्री ट्रेन
कोरबा

जानें क्या हुआ… जब स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में घुस गई यात्री ट्रेन

कोरबा। रेलवे की एक बड़ी चूक सामने आई है। शनिवार दोपहर गेवरा रोड के लिए रवाना हुई मेमू लोकल ट्रेन, गंतव्य स्टेशन के बजाय कोयला लोडिंग प्वाइंट पर पहुंच गई। यात्रियों से भरी यह ट्रेन रेलवे के कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में घुस गई, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन को कोयला साइडिंग में खड़ी देखा जा सकता है।

सबसे अच्छी बात यह रही कि लोको पायलट सतर्क था और उसने मेमू सवारी गाड़ी को सही समय पर रोक लिया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेल प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि सिग्नल देने में चूक के कारण ऐसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार  सुबह 10 बजे बिलासपुर से रवाना हुई मेमू लोकल ट्रेन करीब 11:30 बजे कोरबा पहुंची और गेवरा रोड के लिए रवाना हुई। गेवरा से छूटकर यह ट्रेन 1:10 बजे कोरबा पहुंचती है और 2:30 बजे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करती है। शनिवार को हुई घटना में ट्रेन गेवरा रोड स्टेशन की बजाय कोयला लोडिंग प्वाइंट पर पहुँच गई।

इस गंभीर लापरवाही के लिए रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है। हालांकि, अभी तक निलंबित स्टेशन मास्टर के पद और स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।  यह घटना रेलवे सुरक्षा प्रणाली में गंभीर खामियों की ओर इशारा करती है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में कोरबा रेलवे के स्टेशन मास्टर समेत दो अधिकारियों सस्पेंड कर दिया गया है।

Search

Archives