Home » अधिवक्ता से ठगी: ऐप डाउनलोड कराकर मांगा ओटीपी, खाते से लाखों रूपए गायब, मामला दर्ज
कोरबा

अधिवक्ता से ठगी: ऐप डाउनलोड कराकर मांगा ओटीपी, खाते से लाखों रूपए गायब, मामला दर्ज

कोरबा। जिले के एक अधिवक्ता को ठगराज ने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना दिया। पहले मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करा लिया और अधिवक्ता के एकाउंट से 81 हजार रूपए निकाल लिया गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरहाडबरी निवासी चैतराम रात्रे 51 वर्ष पिता स्व. बुधवार साय रात्रे जोकि पेशे से अधिवक्ता हैं। भारतीय स्टेट बैंक दीपका शाखा से 23 मार्च को लगभग 1 बजे उसके मोबाईल 9753561687 पर मो.न. 9693641902 से काल आया। काॅल करने वाले ने अपने आपको एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए चैतराम का क्रेडिट कार्ड पर 4019 रुपए रिड्यू है, जिसे नहीं पटाने अर्थदण्ड लगने की जानकारी दी गई। साथ ही केवायसी और ओटीपी बताकर एल्पीमिक्स रिमोट ऐप डाउनलोड कर ओटीपी बताने को कहा। ओटीपी आने पर चैतराम ने उसे ओटीपी बताया। उसके बाद काल कट हो गया। कुछ देर बाद चैतराम के मोबाईल पर तीन मेसेज आया, जिसमें 45,810 रुपए, 34612 रुपए एवं 1100 रुपए कुल 81 हजार 522 रूपए उसके एसबीआई केडिट कार्ड से आहरण कर लिए जाने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। तब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। चैतराम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Search

Archives