Home » श्रम मंत्री ने दिलाई कोरबा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ
कोरबा

श्रम मंत्री ने दिलाई कोरबा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

कोरबा । प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब ने अपनी अलग पहचान बनाई है। चुनाव एक मात्र प्रक्रिया होती है। हर संगठन को चलाने के लिए मुखिया की जरूरत होती है। चुनाव में जीत-हार लगी रहती है। प्रेस जनता का आइना होता है। मीडिया सरकार की विभिन्न योजना को जन –जन तक पहुंचाता है।

मंत्री लखन देवांगन ने कहा कि महापौर के कार्यकाल में प्रेस क्लब के भवन का निर्माण हुआ था। कोरबा की जनता ने अब मंत्री और विधायक का दायित्व सौंपा है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे कार्य 6 महीना मे पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 10 लाख की लागत से प्रेस कॉम्प्लेक्स में प्रसाधन निर्माण करने की घोषणा की। आगे उन्होंने कहा कि पूरा कोरबा में विकास की बहुत सारी संभावनाए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आप लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कोरबा का विकास किया जाएगा।

उन्होंने पत्रकारों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इससे पहले उन्होंने कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा के द्विवर्षीय प्रबंध कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव नागेंद्र श्रीवास, उप सचिव रघुनंदन सोनी, कोषाध्यक्ष ई. जयन व कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री राजकुमार शाह, शेख असलम व नीलम पड़वार को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन ने भी पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की कोरबा के पत्रकार जागरूक और एकजुट हैं। आज पत्रकार अपने कलम की ताकत से हर वर्ग को सरकार की योजना का लाभ दिलाने में सशक्त भूमिका निभा रहा है। मीडिया प्रभारी आकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोरबा प्रेस क्लब के सर्वसम्मानीय सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया मंत्री का सम्मान

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मंत्री लखनलाल देवांगन को पुष्प गुच्छ भेंट करके कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल व सचिव नागेन्द्र श्रीवास ने उनका स्वागत किया। प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य सभी पदाधिकारियों ने भी पुष्प देकर कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन व पार्षद नरेंद्र देवांगन का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।

Search

Archives