Home » ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही कोरबा पुलिस ने लोगों से की ये अपील
कोरबा

ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही कोरबा पुलिस ने लोगों से की ये अपील

 कोरबा पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने कहा है। पुलिस ने लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है, लेकिन सड़क पर सुरक्षित रहना आपकी भी जिम्मेदारी है! हम सभी को मिलकर एक सुरक्षित और अनुशासित ट्रैफिक सिस्टम बनाना होगा। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और सड़क को सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।

0 क्या आप भी करते हैं ये गलतियां? अगर हां, तो अब संभल जाइए!

❌ तीन सवारी (Triple Riding)–
👉 बाइक पर तीन लोग, मतलब संतुलन खत्म, सुरक्षा खत्म!
👉 हमेशा दो सवारी तक ही सीमित रहें।

❌ बिना हेलमेट के सवारी –
👉 सिर की चोटें अक्सर घातक होती हैं। हेलमेट नहीं, तो सुरक्षा नहीं!
👉 अपना और पीछे बैठने वाले का हेलमेट ज़रूर पहनें।

❌ नशे में गाड़ी चलाना (Drunk & Drive)–
👉 शराब पीकर ड्राइविंग, सीधे दुर्घटना की ओर!

❌ काली फिल्म (Black Film) –
👉 काली फिल्म सिर्फ आपकी नहीं, कानून की नजरों पर भी पर्दा डालती है।
👉 अपनी गाड़ी को नियमों के अनुसार रखें।

❌ मॉडिफाइड साइलेंसर –
👉 ज़रूरत से ज्यादा शोर सिर्फ परेशानी बढ़ाता है, सुरक्षा नहीं।
👉 शांत साइलेंसर, शांत शहर!

❌ तेज़ रफ़्तार से वाहन चलाना (Overspeeding) –
👉 जल्दबाजी नहीं, सुरक्षित सफर की गारंटी लें!
👉 गति सीमा का पालन करें।

❌ नाबालिग वाहन चालक –
👉 वाहन चलाने की उम्र से पहले जिम्मेदारी सीखें।
👉 माता-पिता से अनुरोध – बच्चों को वाहन न चलाने दें।

0 कोरबा पुलिस करेगी कार्रवाई – नियम तोड़ोगे तो चालान कटेगा!

📌 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे:
✅ चालान और भारी जुर्माना
✅ वाहन ज़ब्त
✅ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन

0 सड़क पर सावधानी – जीवन की सबसे बड़ी स्मार्टनेस!

✔ यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।
✔ सेफ्टी सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक की ड्यूटी है।
✔ हमेशा सतर्क रहें, सुरक्षित चलें और दूसरों को भी जागरूक करें।

पुलिस ने लोगों को खासकर युवाओं को आगाह किया है कि  सड़कें रेसिंग ट्रैक नहीं, जीवन की राह है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाएं।

Search

Archives