Home » 30 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
कोरबा

30 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

कोरबा। पेंड्रा पुलिस ने बसंतपुर तिराहे के पास अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 147500 सहित बाइक कीमती 80000 कुल कीमती 227500 जप्त किया है। मामला थाना पेंड्रा में सामने आया है।थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलासपुर की ओर से एक व्यक्ति मोटर साइकिल होंडा शाइन सोल्ड में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षकयोगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा बसंतपुर तिराहा पर नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे होंडा शाइन सवार को रोककर तलाशी लिया गया, जिसके कब्जे से 03 बैग में कुल 30 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रेहान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 118/23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Search

Archives