कोरबा। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत आमाडांड स्कूल से कुछ दूर जंगल में युवक की लाश मिली थी। परिजनों ने मामले में हत्या का संदेह व्यक्त किया था। पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के करीब पहुंच गई है। बालको थाना व रजगामार चौकी एवं साइबर सेल की टीम ने एक महिला सहित तीन संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आमाडांड निवासी युवक बसंत कुमार कोसले उम्र 40 पिता चौतराम कोसले विगत 13 जून को शाम 6 बजे बच्चों के लिए चिकनचिली लेने रजगामार गया हुआ था। इसके बाद रात को वह घर नहीं लौटा। उसका बड़े भाई जगतराम कोसले अपने दोस्तों के साथ उसकी तलाश में निकला। अगले दिन सुबह 14 जून को आमाडांड के जंगल में युवक की लाश मिली। मृतक के बड़े भाई ने हत्या का संदेह व्यक्त किया था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उदयकिरण के मार्गदर्शन में एएसपी अभिषेक वर्मा तथा कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में बालको नगर थाना एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर गांव पहुंचे। सुबह से ही कैम्प लगाकर मुखबीर से मिले सुराग, फॉरेंसिक विशेषज्ञ से मिली जानकारी और स्नेफर डॉग से मिले संकेतों के आधार पर एक महिला सहित तीन संदेहियों से गहन पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर सकती है।