Home » कोरबा लायंस क्लब स्कूल में नवनिर्मित इंडोर ऑडिटोरियम का लोकार्पण
कोरबा

कोरबा लायंस क्लब स्कूल में नवनिर्मित इंडोर ऑडिटोरियम का लोकार्पण

कोरबा. शहर में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश स्कूल में नवनिर्मित इंडोर ऑडिटोरियम का लोकार्पण 30 जून को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सासंद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा मुख्य द्वार पर रीबन काटकर इसका लोकार्पण किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में क्लब के इस कार्य की न केवल मुक्तकंठ से प्रशंसा की बल्कि और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। प्रोजेक्ट डायरेक्ट लायन सत्येंद्र वासन ने इस भव्य ऑडिटोरियम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन राजकुमार अग्रवाल एवं मंच संचालन लायन संतोष खरे ने किया। अंत में क्लब अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के सहयोगी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन लायन दीपक माखीजा ने किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट चेयरमैन श्रीकांत बुधिया, राधेश्याम बंसल, रोहित राजवाड़े, इंजी. अरविंद साहू, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), दीपक माखीजा, रामखिलावन सिंह, मधु पाण्डेय, डॉ. जयपाल सिंह, नन्दकिशोर अग्रवाल, रविशंकर सिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल, ममतारानी वासन, डॉ. सरफराज खान, अमरेश सिंघानिया, रामगोपाल डिक्सेना, सुभाष अग्रवाल (बालाजी), दिनेश राठौर, आकाश अग्रवाल, कान्ता अग्रवाल, एस.के. अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल (आरपी नगर), राजेन्द्र डागा, रमेश शर्मा, कैलाश मोदी, दिलीप देवांगन के अलावा सभी लायन साथी एवं अन्य क्लबों से आए लायन सदस्य उपस्थित रहे।

Search

Archives