घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, युवक गिरफ्तार
कोरबा। युवती के परिजनों ने रिश्ता मंजूर नहीं किया तो नाराज युवक ने युवती की अन्यत्र हो रही शादी पर अड़ंगा डाल रहा था। इसके बाद वह युवती के घर पहुंचा और धमकी देने लगा। प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के पाली थानांतर्गत चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक वर्ष पहले युवती के रिश्ते की बात कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेलामुड़ा निवासी राजेंद्र पाटले उम्र 24 पिता रामकिशुन पाटले के साथ चल रही थी। इसी दौरान लड़की पक्ष के लोग आपस में एक दूसरे से सलाह करने लगे। इसके बाद लड़की के पिता ने शादी से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज राजेंद्र पाटले ने ठान लिया कि किसी भी हालत में युवती का रिश्ता किसी दूसरे से तय होने नहीं देगा। इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही युवक ने शादी तुड़वाने का फैसला किया। वह युवती के होने वाले रिश्तेदारों को बरगलाने लगा। इसी बीच विगत 16 मार्च को वह दिनदहाड़े युवती के घर पहुंचा। परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद पुनः मोबाइल पर गाली-गलौज करने लगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 85/23 धारा 452, 294, 506, 507 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक ने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
