Home » शराब पीने से मना करने पर पति ने हंसिए से पत्नी और बेटे पर किया प्राणघातक हमला, दोनों गंभीर
कोरबा

शराब पीने से मना करने पर पति ने हंसिए से पत्नी और बेटे पर किया प्राणघातक हमला, दोनों गंभीर

कोरबा-रतनपुर। शराब पीने से मना करने पर पति ने अपनी पत्नी व 12 साल के बेटे पर हंसिए से प्राणघातक हमला कर दिया। पति लगातार हमला करता रहा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर की खिड़की तोड़कर भाग निकला।घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। ग्राम पेंडरवा आवास-पारा निवासी सीता धीवर पति जितेंद्र धीवर (30) गृहिणी हैं। उनका पति जितेंद्र गांव में ट्रैक्टर चलाता है। वह शराब पीने का आदी है। रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी से झगड़ा करता था। रविवार की रात करीब 10 बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा। पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया तो वह भड़क गया और झगड़ा करने लगा। इस बीच रसोई से हंसिया उठाकर ले आया और पत्नी सीता धीवर व अपने बेटे अमृत (12) पर हमला कर दिया। पहले पत्नी पर फिर बेटे के सिर, पीठ, हाथ, पैर में वार किया। इस बीच महिला ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया तो गांव के लोग पहुंचे। भीड़ देखकर जितेंद्र घर की खिड़की तोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने डॉयल 112 को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया है। सीता के भाई सूर्यकांत धीवर ने बताया कि दोनों का प्रारंभिक इलाज चल रहा है।

Search

Archives