Home » कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे गृहमंत्री, जनसभा को करेंगे संबोधित
कोरबा

कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे गृहमंत्री, जनसभा को करेंगे संबोधित

कोरबा। बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे ओपन थिएटर घंटाघर में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री  के आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं अमित शाह के आम सभा के कार्यक्रम प्रभारी विकास महतो ने सभा के संबंध में बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे । जहां से वे सीधे ओपन थिएटर घंटाघर प्रस्थान करेंगे। यहां कोरबा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के पक्ष में आयोजित आमसभा में शिरकत करेंगे । जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Search

Archives