Home » जंगल में मिली युवक की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा

जंगल में मिली युवक की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। जिले के रजगामार बैरियर के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश अधजली अवस्था में मिली है। लाश की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह 6 बजे के आसपास लोगों को शव दिखाई पड़ा। इसकी सूचना रजगामार पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसने से उसकी मौत हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात में हाईटेंशन तार की चोरी करने के उद्देश्य से व्यक्ति खंभे पर चढ़ा होगा और करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात लाश की पहचान में जुटी हुई है। इन दिनों कबाड़ चोर गिरोह विद्युत पोल और केबल तार की चोरी में सक्रिय हैं। संभावना व्यक्त की गई है कि कबाड़ चोरों द्वारा हाईटेंशन तार की चोरी का प्रयास किया और तार की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी। पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Search

Archives