Home » सीतामणी श्रीराम मंदिर से 3.30 व कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से 4 बजे निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 400 जवानों की रहेगी तैनाती
कोरबा

सीतामणी श्रीराम मंदिर से 3.30 व कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से 4 बजे निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 400 जवानों की रहेगी तैनाती


0 विभिन्न प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी झांकियां व मनमोहक नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र

कोरबा। आज शहर में हिन्दू नववर्ष की धूम नजर आएगी। इस उत्सव को मनाने के लिए क्रांति सेना द्वारा खास तैयारी की गई है। शोभायात्रा के दौरान देशभर के विभिन्न प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी झांकियां व मनमोहक नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। शहर के दो अलग-अलग रूट पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें सर्व हिन्दू समाज द्वारा कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से घंटाघर-सीएसईबी चौक होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर के इंदिरा विहार टैगोर उद्यान तक तो हिन्दू क्रांति सेना द्वारा सीतामणी के रामजानकी मंदिर से पावर हाउस रोड टीपी नगर चौक होते हुए नया बस स्टैंड तक झांकियों के साथ यात्रा निकाली जाएगी। इस तरह कोसाबाड़ी से सीतामणी तक सड़क पर नववर्ष उत्सव के लिए लोगों की भीड़ नजर आएगी। शहर को पूरी तरह भगवा रंग के तोरण, बैनर पोस्टर, देवी देवताओं के कटआउट, रंगीन झालरों की लाइटों से सजाया गया है। हिन्दू क्रांति सेना द्वारा दोपहर 3.30 बजे श्रीराम जानकी मंदिर सीतामणी से निकाली जाएगी, वहीं सर्व हिन्दू समाज द्वारा शाम 4 बजे कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
0 पहुंच चुकी है कलाकारों की टीम
हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान के साथ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ से कलाकारों की टीम मंगलवार को दोपहर तक पहुंच चुकी है। उन्हें परशुराम भवन, अग्रोहा भवन में रूकने की व्यवस्था की है। टीमों में पावर लाइट, ढोल ताशा, शोभायात्रा में शामिल होने वाली देवी-देवताओं की जीवंत झांकियों के लिए युवा कलाकार शामिल हैं।
शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी व्यवस्था की गई है। एसपी उदय किरण ने मंगलवार की रात पैदल ही शहर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उनके मार्गदर्शन में 400 पुलिस जवानों की तैनाती कोसाबाड़ी से लेकर सीतामढ़ी के मध्य की गई है।

Search

Archives