Home » छात्रा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा

छात्रा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम कुमगरी में रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा ने फांसी लगा ली। छात्रा ने किस कारण से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इस बात का पता नहीं चल सका है। खबर मिलते ही सुबह मौके पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम कुमगरी में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि परीक्षा के बीच छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है। परिवार के लोग सदमें में हैं। छात्रा नीलिमा कंवर ने किस कारण से खुदकुशी की इसका पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बीती रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। इसी बीच छात्रा ने दुपट्टे से फंदा बनाकर म्यांर से लटक गई। कोटवार के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Search

Archives