Home » नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव पर अपराध दर्ज
कोरबा

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव पर अपराध दर्ज

कोरबा। इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह व बाल्को इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव के विरुध्द धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। इन दोनों पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप है।
मामले की शिकायत प्रार्थी कलेश राम साहू, 62 वर्ष, वॉर्ड नं 36 अम्बिका मंदिर के पीछे भदरापारा, बालको नगर ने बाल्को थाना में किया था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि वह बाल्को का सेवानिवृत्त कर्मचारी है जिसके छोटे पुत्र महेन्द्र साहू ने मैकनिकल इंजीनियरिंग की है। पूर्व में बालको के श्रमिक नेता जय प्रकाश यादव ने कहा था कि बेटे का नौकरी लगाना हो तो बताना। उक्त संबंध में कलेश ने पुत्र महेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू के साथ 4 साल पूर्व 20 दिसंबर 2017 को शाम 7 बजे इंटक कार्यालय बालको नगर में जय प्रकाश यादव से मिलकर पुत्र महेन्द्र साहू का बालको में नौकरी लगवाने को लेकर चर्चा किया। जयप्रकाश ने महेन्द्र साहू का नौकरी बालको या प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा दोनों में से कहीं भी लगवा दूंगा कहा था। प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा में संजय कुमार सिंह को श्रमिकों का बड़ा नेता बताया था और संजय सिंह के माध्यम से वहां कई लोगों का नौकरी लगवाना भी बताया। प्रकाश इंडस्ट्री लिमिटेड, चांपा में दो महीना में नौकरी लगवा दूंगा कहा। दो माह बीत जाने के बाद प्रार्थी अपने पुत्र सहित युवराज रावत, दीपक दास महंत के साथ अनेकों बार जय प्रकाश से मिला लेकिन उसने हर बार की तरह इस बार भी दो-तीन महीना का आश्वासन दिया। कई महीना बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगा तब 1 मई 2018 मजदूर दिवस को इंटक कार्यालय पहुंच कर जयप्रकाश यादव से दिए हुए 1 लाख रुपए का चेक एवं नगद 50 हजार रुपए वापस मांगा, तो जयप्रकाश यादव भड़क गया। गुस्सा करते हुए कहा कि आपका लड़का जितेन्द्र बालको में नौकरी करता है और मैं इंटक का महासचिव हूं। जब चाहूँ तुम्हारे लड़के का ट्रांसफर कलकत्ता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई करवा सकता हूं। जब नौकरी लगेगा तो बता दूंगा। इसके बाद ना तो नौकरी लगी और ना ही रकम वापस किया गया बल्कि धमकियां मिल रही हैं। शिकायत पर जांच उपरांत बालको पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Search

Archives