Home » घर के अंदर घुसकर पति-पत्नि से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

घर के अंदर घुसकर पति-पत्नि से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करते हुए घर के अंदर घुसकर लाठी-डंडे से मारपीट किया गया। महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

इस मामले में प्रार्थी अजमेर निवासी ग्राम रामपूर स्कूलपारा खेती किसानी का काम करता है। 31 दिसम्बर को शाम करीब 6 बजे उसकी पत्नी बूंद कंवर को मोहल्ले के देव प्रसाद, भोले, आधार सिंह, भगवनिया गोंड़ पुरानी रंजिश की बात को लेकर घर के आंगन में आकर गाली गुप्तार किए। शोर पर जब अजमेर घर के दरवाजा को खोलकर देखा तो आंगन में देव प्रसाद, भोले, आधार सिंह, भगवनिया डण्डा लेकर खडे थे जिन्हे गाली गलौज करने से मना किया तो ये चारों लोग घर के अंदर घुसकर डण्डा से मारपीट करना चालू कर दिये। जब पत्नी बुंदकुंवर बीच बचाव करने लगी तो उसे भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। पत्नी डर से घर के बाहर निकलकर भाग गई तब देव प्रसाद, भोले, आधार सिंह, भगवनिया गोड ने जान से मारकर फेक देंगे की धमकी देकर डण्डा से मारपीट किये।

पसान पुलिस ने अजमेर सिंह की रिपोर्ट पर धारा 452, 294, 506, 323, 34 ipc के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी पसान उप निरी नवल साव ने अधिनस्थ स्टाफ सउनि संतोष तांडी आरक्षक, श्याम सिदार ,दिनेश निराला के साथ मिलकर चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

Search

Archives