Home » पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा कोरबा ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों एवं सचिवों के नाम कलेक्टर कोरबा को सौंपा ज्ञापन
कोरबा

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा कोरबा ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों एवं सचिवों के नाम कलेक्टर कोरबा को सौंपा ज्ञापन

(20 फरवरी को राजधानी में आंदोलन का दिया अल्टीमेटम)

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला कोरबा द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, एवं OPS/NPS विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव,सचिव वित्त,संचालक लोक शिक्षण के नाम कलेक्टर कोरबा श्री संजीव कुमार झा को ज्ञापन सौपा गया।
सौपे गए ज्ञापन में शिक्षक एल बी संवर्ग को शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा ( शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना किया जावे।पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे।
सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर जनघोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।NPS/OPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जावे।इस दौरान शिक्षक मोर्चा के प्रदेश उप संयोजक रामचरण साहू, प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया देवांगन जिला संयोजक वेदव्रत शर्मा,मनोज चौबे, नित्यानंद यादव,वल्लभ वैष्णव, नरेंद्र चंद्रा, जिला सह संयोजक चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय, भानु प्रसाद साहू, वीरू कुमार गुप्ता, बुद्धेश्वर सोनवानी, प्रदीप जायसवाल , संतोष यादव, जयकुमार कमल, राहुल मिश्रा, अशोक भारद्वाज, बलराज कश्यप, ब्लॉक संयोजक जय प्रकाश झा, रामपाल पटेल, नागेंद्र मरावी, रवि चंद्रा, वीरेंद्र कौशिक, प्रताप सिंह राजपूत, भूपेंद्र देवांगन, दिगंबर सिंह कौशिक, राजेंद्र सिंह, राहुल मिश्रा, पुष्पा कमल, सहित अधिक संख्या में पदाधिकारी शामिल रहे।
✍️
जिला संयोजक
वेदव्रत शर्मा
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला कोरबा

Search

Archives