O मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जानता की भावना से कराया अवगत
O मामला चिररा श्यांग सड़क का
कोरबा रामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम लाल कवर इस समय क्षेत्र की समस्या लेकर गंभीरता से कार्य कर रहे है ,सतत जनसंपर्क के साथ ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या से अवगत होने के साथ मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख रहे है ,श्याम लाल की यह शैली एक तरफ ग्रामीणों को सीधे उनसे जोड़ रही है वही उनके विरोधियों के होश उड़ गए है ,इस बार श्याम लाल ने क्षेत्र से सबसे प्रमुख मांग चिररा श्यांग सड़क का उठाया है इसके लिए उन्होंने सीधे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है जिसमे श्री कंवर ने बारह किलोमीटर लंबी सड़क का डामरी कारण के नही होने से ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि कुदमुरा श्यांग सड़क के नाम से पैतिश किलोमीटर सड़क का डामरी कारण लंबे समय से नही हुआ था इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई तब कही जाकर कुदमुरा से चिरा तक डामर का कार्य किया गया उसके बाद श्यांग तक नही किया गया और लोग परेशानी झेल रहे है ,
