कोरबा। स्कूल बस चेकिंग अभियान में आज 69 बसों की फिटनेस जांच की गई। इस दौरान 29 बसों में खामियां पाई गई। इस पर जिला परिवहन विभाग ने चालानी कार्रवाई की है। एक लाख एक हजार एक सौ रूपए जुर्माना राशि वसूल की गई। इन स्कूल बसों में लाइसेंस, परमिट, कैमरा सहित अन्य खामियों को पाया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि एक स्कूल बस 12 साल से अधिक पुरानी थी जिसे संचालन से बाहर करने के लिए शिक्षा संस्थान को निर्देश दिया गया है। जांच के लिए बुलाए जाने पर भी सेंट जेवियर स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल की कुछ बसें तथा एसईसीएल कुसमुंडा व कोरबा, बाल्को की सभी बसें नहीं पहुंची थी जिन पर निकट भविष्य में कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर दौड़ने वाले यात्री बसों में भी यदि कोई कमियां जांच के दौरान पाई गई तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।