Home » सीएचसी में लगी आग, धुआं भरने के साथ ही मधुमक्खियां भी अस्पताल में घुसी, मची अफरा-तफरी
कोरबा

सीएचसी में लगी आग, धुआं भरने के साथ ही मधुमक्खियां भी अस्पताल में घुसी, मची अफरा-तफरी

कोरबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करतला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल के बैटरी कक्ष में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग रिकार्ड रूम तक पहुंच गई। प्रथम तल धुएं से भर गया। अस्पताल परिसर स्थित मधुमक्खी के छत्ते तक धुआं पहुंचने से मधुमक्खियां भी विचलित हो गई और अस्पताल के अंदर घुसने लगे। लोग जान बचाने के लिए ईधर-उधर भागने लगे। आग फैलने से पहले ही मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सोलर सिस्टम में शार्ट सर्किट के कारण आग बैटरी रूम में लगी जो रिकार्ड रूम तक फैल गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रिकार्ड रूम में रखे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Search

Archives