Home » पब्लिक टॉयलेट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
कोरबा

पब्लिक टॉयलेट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू

कोरबा। बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में पब्लिक टॉयलेट पर अचानक आग लग गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। घटना तड़के 4 बजे की बताई जा रही है।
कोरबा रेलवे परिसर में स्थित टॉयलेट में आग लगने की सूचना जैसे ही स्टेशन मास्टर एके गुप्ता को हुई तो मौके पर पहुंचे। आग की लपटों को बढ़ता देख उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पब्लिक टॉयलेट का कॉफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि पब्लिक टॉयलेट के पास कपड़ों का ढेर लगा हुआ था, आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ पोस्ट कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है। मामले में जांच की जा रही है।

Search

Archives