कोरबा। स्कूली बच्चों से भरी बस में उस समय चीख-पुकार मच गई जब देखते ही देखते बस में अचानक आग लग गई। सुखद रहा कि स्कूली बच्चों को समय रहते बस से उतार लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है।
जानकारी के अनुसार गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल में पढने वाले छात्र छुट्टी के बाद घर वापसी के लिए बस में सवार हुए थे और बस बच्चों को कटघोरा छोड़ने जा रही थी। इसी बीच छुरी मुख्य मार्ग पर वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। सुखद रहा कि समय रहते ही स्कूली बच्चों को बस से उतार लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।
