कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र स्थित बंसल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आधी रात लगभग 2 बजे अचानक आग लग गई। सुबह आग लगने की जानकारी लोगों को मिली तो दमकल को सूचना दी गई। बताया जा रहा है दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है। कटघोरा नगर के सुतर्रा स्थित बंसल इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग लग गई। लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा तो डायल 112 एवं पुलिस को सूचना दी। इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग को बुझाने के लिए पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने प्रयास जारी है। आशंका जताई जा रही कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। दुकान के अंदर मौजूद सभी सामान जलकर राख हो गया। नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया है।
