O कोरबा के पटवारी भेजे गए नकटीखार
O सरगबुंदिया के पटवारी को कोरबा का प्रभार
कोरबा। अनुविभागीय दंडाअधिकारी कोरबा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी ग्यारह पटवारियो के प्रभार में फेरबदल कर दिया है इसमें पाढ़ीमार के पटवारी का तीन माह में दूसरी बार ट्रांसफर किया गया है ,
कोरबा अनुभाग में पटवारियों के हल्के बदलने की कवायद पिछले कुछ समय से चल रही थी शुक्रवार एस डी एम ने आदेश जारी कर दिया जिससे पटवारियों में हड़कंप मच गया है आज जारी की गई सूची में पाड़ीमार पटवारी को सरंगबुंदिया भेजा गया है जबकि तीन माह पूर्व जारी ट्रांसफर सूची पाड़ीमार पटवारी जिनके पास रिस्दा हल्के का अतिरिक्त प्रभार था उसे वापस लेकर दोन्दरो का प्रभार दिया गया था आज जारी सूची में पाड़ीमार पटवारी का फिर ट्रांसफर कर दिया गया इसी तरह हरदीबाजार तहसील से कोरबा तहसील ट्रांसफर में आई प्रीति सिंह का नकटीखार ट्रांसफर किया गया था आज जारी सूची में प्रीति सिंह को रामपुर हल्का भेज दिया गया बताया जाता है की प्रीति सिंह ने नकटीखर में अपनी ज्वाइनिंग ही नही दी थी
