Home » कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी, वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत
कोरबा छत्तीसगढ़

कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी, वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत

कोरबा। कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों ने एक बार फिर एक वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया है। पसान रेंज के पनगवां में सुबह 4 बजे हाथियों ने धावा बोल दिया। गांव में अधिकांश लोग सो रहे थे। इसी दौरान घर पर सो रही 65 वर्षीय सोन कुंवर पर हमला कर दिया। सोनकुंवर की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन पहले हाथियों के दल ने चोटिया में दो महिलाओं को मार डाला। हाथियों के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बता दें कटघोरा वनमंडल में अभी भी 45 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बताया जा रहा है कि दल तीन अलग-अलग समूह में विभक्त हो गया है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है।

Search

Archives