कोरबा। कृष्णा नगर बस्ती निवासी रूप नारायण चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 29 वर्षीय रूप नारायण विद्युत विभाग में पिछले 5 सालों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर संविदा कर्मी के रूप में पदस्थ था। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम कुमार साहू ने बताया कि मृतक रूपनारायण चौहान तुलसी नगर जोन में पदस्थ था। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। परिजनों द्वारा कई बार उनसे परेशानी की वजह जानने का भी कोशिश की गई थी लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार किया। कुछ दिनों से वह काम पर भी नहीं जा रहा था।
परिजनों के अनुसार बुधवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। गुरुवार को जब काफी समय बीत जाने के बाद भी कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजन खिड़की से झांककर देखे। रूप नारायण फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मृतक ने किस कारण से आत्महत्या की है, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तुलसी नगर जोन के अधिकारियों-कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
