Home » शराबी पति ने पत्नी और दो बच्चों को किया प्रताड़ित : हो सकती है गाडरवाड़ा जैसी घटना की पुनरावृत्ति, ट्रेन से कटकर दे दी जान
कोरबा

शराबी पति ने पत्नी और दो बच्चों को किया प्रताड़ित : हो सकती है गाडरवाड़ा जैसी घटना की पुनरावृत्ति, ट्रेन से कटकर दे दी जान

कोरबा। जिला नरसिंहपुर गाडरवारा में घटित घटना से मिलता जुलता मामला कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में सामने आया है। महिला ने पति पर शराब के नशे में उसे और बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गाडरवाड़ा में 10 दिन पहले इसी तरह का मामला सामने आया था। शराबी पति से तंग आकर 38 वर्षीय महिला ने 19 वर्षीय बेटे और 16 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट मृतका ने अपने पति की प्रताड़ना और उसकी शराब पीने की लत से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया था। बांगो क्षेत्र की घटना में भी दो बच्चों की उम्र लगभग युवावस्था में पहुंच चुकी है। ऐसे में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो गाडरवाड़ा जैसी बड़ी घटना की पुरावृत्ति हो सकती है। महिला अपने दो बच्चों के साथ आत्मघाती कदम भी उठा सकती है।ग्राम चोटिया चर्च मोहल्ला थाना बांगो हाल मुकाम गांधीनगर अम्बिकापुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा निवासी सविता पटेल उर्फ बेबी उम्र 36 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह ग्राम चोटिया थाना बांगो निवासी गोपाल कृष्ण पटेल के साथ लगभग 20 वर्ष पूर्व हुआ है। उसका एक पुत्र आयुष पटेल उम्र करीब 18 वर्ष तथा पुत्री आशा पटेल उम्र करीब 16 वर्ष है। पति गोपाल कृष्ण पटेल चोटिया खदान में होल सेल का ड्राईवर है। पति गोपाल कृष्ण द्वारा वर्ष 2020 से 22 फरवरी 2023 तक लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। विगत 22 फरवरी 2023 को शाम लगभग 4 बजे पुत्र के साथ घर पहुंची तो पति पड़ोसी के घर शराब पी रहा था। घर आकर बोला कि तुम लोगों को अपने साथ नहीं रखूंगा और न ही कोई खर्चा दूंगा। मैं अब दूसरी पत्नी बनाऊंगा। दो तीन वर्ष से पुत्र आयुष पटेल पुत्री आशा पटेल से आए दिन किसी न किसी प्रकार का विवाद और मारपीट किया जाता रहा। बच्चों से कहा कि तुम लोगों की आवश्यकता नहीं है। अपना नया बाप खोज लेना कहकर धमकी देता है। बच्चे भी पति के इस व्यवहार से आहत हैं। पति की आदतों में सुधार की उम्मीद में उसकी प्रताड़ना को सहती रही। पूर्व में मारपीट की शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस की समझाईश के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। महिला ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के लिए टांगी से प्रहार किया तो पुत्र आयुष ने बचा लिया। उसके बाद डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे बांए आंख के पास गम्भीर चोट आई है। किसी तरह एक कमरे में पुत्र के साथ घर के एक कमरे में दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और बस से अम्बिकापुर आ गई। ग्राम चोटिया जाने पर मारपीट का भय बना हुआ है। महिला ने पति गोपाल कृष्ण पटेल के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।

Search

Archives