Home » बुलेट और प्लेटिना की भिड़ंत, निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत
कोरबा

बुलेट और प्लेटिना की भिड़ंत, निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत

दीपका। एसईसीएल की प्रगति नगर कॉलोनी के समीप मुख्य मार्ग में बुलेट और प्लेटिना के टकराने से निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल की प्रगति नगर कॉलोनी में गार्डन के पास विगत रात्रि बुलेट और प्लेटिना की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि निजी कंपनी में डोजर इलेक्ट्रिशियन के पद पर काम करने वाला 40 वर्षीय संतोष साहू कार्य समाप्त होने पर अपने घर बेलटिकरी बसाहट जा रहा था। इसी दौरान उसे एक बुलेट ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दीपका पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives