Home » मानिकपुर क्षेत्र से बालक हुआ लापता, मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई शिकायत
कोरबा

मानिकपुर क्षेत्र से बालक हुआ लापता, मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई शिकायत

कोरबा। मानिकपुर चौकी अतंर्गत रामनगर वार्ड क्रमांक 27 निवासी बसंत केंवट का 13 वर्षीय पुत्र अमन केंवट 26 जुलाई की सुबह 11 बजे अपने घर अचानक लापता हो गया है। वह बिना किसी को बताए घर से निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर अपने नाते रिश्तेदारों के यहां उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। अततः पिता बसंत केंवंट ने 27 जुलाई को मानिकपुर चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर बालक की पतासाजी शुरू कर दी है। लापता बालक के संबंध में अगर किसी को जानकारी मिलने पर नंबर 6260642665/7067304054 पर संपर्क कर सकते हैं।

Search

Archives