Home » ईडी के साथ केंद्रीय टीम ने की कार्रवाई, परिवहन करते पकड़े गए 9 वाहन, खनिज तस्करों में मचा हड़कंप
कोरबा

ईडी के साथ केंद्रीय टीम ने की कार्रवाई, परिवहन करते पकड़े गए 9 वाहन, खनिज तस्करों में मचा हड़कंप

कोरबा। प्रदेश में ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एक टीम ने बुधवार को कोरबा पहुंचकर खनिज विभाग के दफ्तर में छापा मारा। टीम ने 2 दिन रहकर दस्तावेज खंगाले, जिससे खनिज विभाग समेत प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। इसी दौरान रायपुर से केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता की टीम भी जिले में कार्रवाई करने पहुंची।टीम ने कटघोरा, पाली व कुसमुंडा क्षेत्र में अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए 9 वाहन को पकड़कर जब्त कर लिया है। इसमें से 5 वाहन में मिट्टी, 2 में कोयला और 2 में गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। एक ओर ईडी के रडॉर में होने और दूसरी ओर केंद्रीय उड़नदस्ता की कार्रवाई से जिला खनिज विभाग घिरा नजर आ रहा है। हालांकि केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता की टीम के साथ स्थानीय खनिज विभाग की टीम भी संयुक्त कार्रवाई में शामिल रही। इधर ईडी की लगातार कार्रवाई के चलते खनिज तस्कर पहले ही दबे हुए थे। चोरी-छिपे रात के अंधेरे में कोयला सहित मिट्टी, मुरुम व गिट्टी का अवैध परिवहन शुरू हुआ था, लेकिन अब केंद्रीय उड़नदस्ता टीम के तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।खनिज विभाग में कार्य कर चुके हैं निरीक्षक खुंटेकेंद्रीय खनिज उड़नदस्ता की टीम में निरीक्षक उत्तम खूंटे, कुमार मंडावी व सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा शामिल है। इसमें निरीक्षक उत्तम खूंटे पहले कोरबा के खनिज विभाग में बतौर निरीक्षक कार्य कर चुके हैं, इसलिए उनके नेतृत्व में टीम सरलता से अवैध खनिज परिवहन करते हुए 9 वाहनों को पकड़ने में सफल रही। केंद्रीय उड़नदस्ता टीम को प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर कार्रवाई करने का निर्देश मिला है। इसके तहत कोरबा समेत कई जिलों में टीम पहुंची।रेत परिवहन पर नजर, लेकिन पकड़ से दूरकेंद्रीय खनिज उड़नदस्ता की टीम ने अवैध खनिज परिवहन के मामले पकड़ने के लिए मुखबिर लगाया है। खास निगाह अवैध रेत परिवहन पर बनाई गई है, लेकिन केंद्रीय उड़नदस्ता टीम के कार्रवाई के दौरान अवैध रेत परिवहन करते एक भी वाहन नहीं मिला। दरअसल कई रेत खदानों के खुलने की वजह से अवैध रेत परिवहन की रफ्तार पहले से कम हो गई है।अवैध खनिज परिवहन पर संयुक्त कार्रवाईजिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मुताबिक केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता की टीम ने जिला खनिज विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध खनिज परिवहन पर संयुक्त कार्रवाई की है। इसमें 9 वाहन पकड़े गए हैं।

Search

Archives