Home » तालाब में डूबे दूसरे बच्चे का भी शव हुआ बरामद, एसडीआरएफ ने मशक्कत बाद निकाला बाहर
कोरबा छत्तीसगढ़

तालाब में डूबे दूसरे बच्चे का भी शव हुआ बरामद, एसडीआरएफ ने मशक्कत बाद निकाला बाहर

कोरबा। तालाब में नहाने गए एक ही घर के दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर की है। घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।एक बच्चे का शव बुधवार को मिल गया था, वहीं दूसरे बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गहरे तालाब में डूबे दूसरे बच्चे के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बता दें कि बुधवार को दोपहर दोनों बच्चे घर में बिना बताए तालाब में नहाने गए हुए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए। गोताखोरों ने घंटों रेस्क्यू करने के बाद बुधवार को एक बच्चे मनीष प्रसाद के शव को बाहर निकाला। अंधेरा होने की वजह से दूसरे बच्चे का पता नहीं चल सका। दूसरे दिन बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है।

Search

Archives