Home » तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक घायल
कोरबा

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक घायल

कोरबा। कटघोरा के सिंघिया में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन एक बाइक को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक आमने सामने से आ रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिघिया में बीती रात पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम गंगाराम नायक 42 वर्ष निवासी कटघोरा सिघियां बताया जा रहा है। दूसरे युवक आशिक नायक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Search

Archives