कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वारानी के पास निर्माणाधीन सड़क किनारे ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा । हादसे में घर के दो कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मिली जानकारी अनुसार कोरबा-चांपा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा। इस घटना में दो लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे में मकान का कुछ हिस्सा ढह गया है। घर में रखा सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। संयोग से घर सामने वाले रुम में कोई नहीं था। एक बड़ा हादसा टल गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग में आवागमन बाधित हो गया था।