Home » आधा दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की हालत गंभीर, अस्पताल दाखिल
कोरबा

आधा दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की हालत गंभीर, अस्पताल दाखिल

कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बालकोनगर क्षेत्र में हुई एक ऐसी घटना में धर्मलाल यादव बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। बालकोनगर में किसी व्यक्ति के द्वारा की गई हरकत का खामियाजा धर्मलाल यादव को भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि दर्री कुमगरी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धर्मलाल जा रहा था, इसी दौरान मधुमक्खियों ने उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया। पुत्र योगेश कुमार के अनुसार वह काम पर गया हुआ था, फोन पर उसे जानकारी मिली कि उसके पिता पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया है, जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मधुमक्खियों ने अन्य राहगीरों पर भी करीब एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Search

Archives