Home » इस वजह से बेटे ने मां को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

इस वजह से बेटे ने मां को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। राताखार क्षेत्रांतर्गत एक बेटे ने मां को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला। मामले की जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राताखार क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने चाकू से गोद-गोदकर मां की हत्या कर दी। राताखार के गौरा चौक में 40 वर्षीय मीना कंवर अपने पुत्र मनोज कुमार उर्फ पिंटु के साथ निवास करती थीं। बताया जाता है कि मनोज शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब के लिए मां से पैसों की मांग करता था और पैसा नहीं मिलने पर मां के साथ लड़ाई-झगड़ा पर उतारू हो जाता था। कल रात भी यही हुआ। शराब के नशे में धुत्त मनोज ने मां से शराब के लिए पैसे की मांग की। मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया। पैसे नहीं मिलने पर मनोज मां से विवाद करने लगा और आक्रोशित होकर पास रखे चाकू से मां पर जानलेवा हमला कर दिया। तेज धारदार चाकू से गोद-गोदकर मां की हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives