Home » तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने किया हमला, बायां हाथ बुरी तरह जख्मी
कोरबा

तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने किया हमला, बायां हाथ बुरी तरह जख्मी

कोरबा। रविवार को तेंदूपत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला का बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ है। वह खून से लथपथ जंगल में पड़ी मिली। घटना बालको थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला के टापरा गांव का है। यहां रहने वाली महिला चंद्रमती राठिया को भालू ने जंगल में उस समय निशाना बनाया जब वह अकेली पत्ते तोड़ रही थी।

दरअसल महिला तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी। अचानक भालू ने उस पर झपट्टा मारा और महिला का बायां हाथ बुरी तरह से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों को महिला खून से लथपथ जंगल में पड़ी मिली। इसकी सूचना 112 को दी गई।  घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की कोबरा-01 टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आरक्षक हिमांचल सिंह कंवर और चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को उनके परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। भालू हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदूपत्ता सीजन में जंगलों में गश्त बढ़ाई जाए और ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Search

Archives