Home » अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस: दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित
कोरबा छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस: दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित

कोरबा। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदाय किए जाते हैं। यह योजना उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, दिव्यांगजनों के लिये कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं, सर्वाेत्तम जिला एवं नियोक्ताओं को पुरस्कृत करने से दिव्यांग व्यक्तियों के समग्र पुनर्वास हेतु समुदाय के प्रेरित का अवसर प्राप्त होता है। इस हेतु जिला कोरबा के ऐसे इच्छुक स्वैच्छिक संस्था जो दिव्यांगजनों के हित में कार्य कर रहे, दिव्यांग कर्मचारी एवं नियोक्ताओं से अपील है कि, दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु अपना आवेदन प्रस्ताव कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में 08 अक्टूबर 2023 तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।

Search

Archives