कोरबा। देश में युद्ध जैसे आपात कालीन स्थिति एवं प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आठ जिलों रायपुर, कोरबा, जगदलपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दन्तेवाड़ा, जांजगीर-चांपा एवं धमतरी को सिविल डिफेन्स जिला घोषित किया गया है।
प्रत्येक जिलों में एक-एक हजार सिविल डिफेन्स वालिंटियरों का नामांकन किया जायेगा। जिला सेनानी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में सिविल डिफेन्स वांलिटियरों का नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक 31 मई 2025 तक कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कोरबा में स्वयं उपस्थित होकर नामांकन फार्म भर कर जमा कर सकते हैं।
सिविल डिफेन्स वालिंटियर हेतु आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए। सिविल डिफेन्स वालिंटियर बनने हेतु नामांकन भरते समय आधार कार्ड, दसवी कक्षा पास की मार्कशीट, कोरबा जिले का मूल निवासी प्रमाण पत्र, एवं पासपोर्ट साइज के 2 फोटो अनिवार्य रूप से नामांकन फार्म में चस्पा करना पड़ेगा। नामांकन पश्चात अलग-अलग बैंचों में एक-एक दिन का सिविल डिफेंस प्रशिक्षण दिया जायेगा।